मृतक बच्चों के परिजनों
को पांच-पांच लाख दिया जाएगा
नित्य संदेश एजेंसी
झांसी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महारानी
लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में
अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। नवजात बच्चों का हाल-चाल जाना और चिकित्सकों से घटना की जानकारी लेने के
साथ ही पीड़ित परिजनों से बातचीत कर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव
मदद दिलाने हेतु आश्वस्त किया।
डिप्टी सीएम ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मृतक बच्चों के पीड़ित परिजनों को 5-5 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने का निर्णय लिया गया है। मैं ईश्वर से घायल नवजात शिशुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की करता हूँ। मैं व मेरी सरकार प्रदेशवासियों के हर दुःख, हर परिस्थिति में उनके साथ हैं। अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया आयुक्त झांसी एवं उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देंगे।
No comments:
Post a Comment