नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिले से नई प्रतिभा राहुल पासी, जिन्होंने बॉलीवुड के महान सिंगर जावेद अली, करसन सरगथिया व दिव्य कुमार इत्यादि के लिए गीत कंपोज, लिखे व गाए।
जावेद अली के गीत इश्क कि स्याही जो हाल ही में मेरठ शहर के अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज़ किया।जिसको राहुल पासी ने कंपोज किया था। बॉलीवुड के ही लिजेंड सिंगर करसन सरगथिया को भी ,,तेरा ख्याल,, कव्वाली कंपोज करके दी है। दिव्य कुमार के साथ पंजाबी गीत लिखकर, कंपोज करके दिया व उनके साथ गाया भी। इन सभी उपलब्धियों को हासिल करके राहुल पासी ने मेरठ शहर का नाम ऊंचा किया है। जल्द ही और भी बॉलीवुड गायकारों के साथ उनका काम देखने को मिलेगा। बॉलीवुड मूवी में भी जल्दी ही राहुल पासी के गीत देखने को मिलेंगे। साथ ही उनका निर्देशन भी देखने को मिलेगा। निर्देशन में भी वह जावेद अली के बॉलीवुड गीत इश्क कि स्याही में भी निर्देशन कर चुके हैं। अपने ही निर्देशन में वह फीचर फिल्म भी जल्द ही करेंगे, जो कि सिनेमा के लिए होगी।
No comments:
Post a Comment