नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार से संयुक्त निदेशक एके राय
तथा डाक्टर एसएस शर्मा ने विश्व
विद्यालय में कुलपति एवं अन्य अधिकारियों को सेन्सस
डेटा रिसर्च वर्कस्टेशन स्थापित करने के लिए प्रेजेंटेशन के माध्यम
से इसकी विशेषता एवं उपयोगिता को समझाया।
श्री राय ने बताया कि सेन्सस डेटा
रिसर्च वर्कस्टेशन शोध के क्षेत्र में देश के अग्रणी विश्विद्यालयों में स्थापित
करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चौधरी चरण सिंह
विश्वविद्यालय में उक्त वर्कस्टेशन स्थापित करने को कहा है। डाक्टर एसएस शर्मा ने
कहा कि जनगणना के आंकड़े शोध कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सूक्ष्म
विश्लेषण की संभावनाओं के दृष्टिगत जनगणना के सूक्ष्म स्तर के आंकड़े बहुमूल्य
हैं। ये वर्कस्टेशन विश्विद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में स्थापित किया जाएगा
और इसके लिए प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी को विश्विद्यालय का नोडल अधिकारी नियुक्त
किया गया है। प्रेजेंटेशन के उपरान्त कुलपति ने उक्त वर्कस्टेशन स्थापित करने की
सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब केवल ग्रह मंत्रालय, भारत सरकार से संस्तुति के बाद समझौता किया जाएगा और वर्कस्टेशन अगले दो महीने
में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए सेवा प्रारंभ कर देगा। समीक्षा बैठक में
कुलपति संगीता शुक्ला के साथ प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर जमाल अहमद
सिद्दीकी, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार तथा प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित
रहे।

No comments:
Post a Comment