Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 12, 2024

राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित गतिविधियों की श्रृंखला के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के इतिहास विभाग स्थित वीर बंदा बैरागी सभागार में इतिहास विभाग एवं साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में साइकोलॉजी विभाग, केमिस्ट्री विभाग, इतिहास विभाग, बायोटेक्नोलॉजी, लीगल स्टडीज, कंप्यूटर साइंस,यू जी सेल, उर्दू एवं लाइब्रेरी साइंस आदि नौ विभागों के कुल छब्बीस  विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कविता लेखन किया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता ने की। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा, प्रोफेसर आराधना ,प्रोफेसर अल्पना, डॉक्टर अपेक्षा चौधरी, डॉक्टर योगेश कुमार, डॉ शालिनी,डॉक्टर मनीषा ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता की संयोजक प्रोफेसर आराधना व सहसंयोजक प्रो जे ए सिद्दीकी एवं प्रोफेसर संजीव कुमार रहे। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अल्पना एवं डॉक्टर अपेक्षा चौधरी रही। इस प्रतियोगिता का परिणाम 15 नवंबर 2024 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। कार्यक्रम में डा. कुलदीप कुमार त्यागी, डॉक्टर योगेश कुमार, डा. मनीषा,डा. शालिनी, प्रज्ञा एवं दीपक का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here