Breaking

Your Ads Here

Thursday, November 21, 2024

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में होगी डॉ. नवाज़ देवबंदी पर पीएचडी



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रख्यात शायर डॉक्टर नवाज़ देवबंदी से मोहब्बत करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में मोहम्मद हारून नाम के एक छात्र को डॉक्टर नवाज़ देवबंदी की शायरी और उनके व्यक्तित्व पर पीएचडी करने के लिए बाकायदा मंजूरी मिली है। 

नवाज़ देवबंदी पर पीएचडी करने वाले मोहम्मद हारून चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के उर्दू डिपार्टमेंट के अध्यक्ष और प्रख्यात स्कॉलर डॉक्टर असलम जमशेदपुरी की देखरेख में अपनी थीसिस (शोध पत्र) तैयार करेंगे। मोहम्मद हारून वर्ष 2017 में डॉक्टर मोहम्मद आसिफ खान की देखरेख में डॉक्टर नवाज़ पर स्नातकोत्तर का शोध लिखकर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा से डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।
गौरतलब होगा कि डॉक्टर नवाज़ देवबंदी आसान भाषा में बेहतरीन शायरी करने के लिए पूरी दुनिया में अलग पहचान रखते हैं। खास बात यह है कि डॉक्टर नवाज़ देवबंदी को जितना पसन्द उर्दू ज़ुबान बोलने वाले करते हैं उतना ही प्रेम हिंदी भाषा बोलने वाले भी करते हैं। शायरी के अलावा डॉक्टर नवाज़ देवबंदी लड़कियों की शिक्षा के लिए किए जा रहे उनके जबरदस्त कार्यो के लिए भी जाने जाते हैं। डॉक्टर नवाज़ ने लड़कियों को मॉडर्न एजुकेशन देने के लिए न सिर्फ देवबंद में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम) की स्थापना की बल्कि उनकी देख रेख में दर्जनों संस्थाए लड़कियों को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। 

डॉ नवाज़ की खास बात यह है कि ऊपर वाले ने उन्हें सिर्फ मशहूर ही नहीं किया, बल्कि उन्हें लोगों का महबूब बना दिया, जो हर किसी के भाग्य में नहीं होता है। बता दें कि कुछ समय पहले ही डॉक्टर नवाज़ के जीवन, शायरी और शैक्षिक सेवाओं पर डॉक्टर अलिफ नाजिम ने दुनिया भर के जाने-माने अदीबों और शायरों के लेख एकत्रित कर ** ज़र्राह नवाज़ी ** नामक पुस्तक तैयार की थी और अब चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से मोहम्मद हारून द्वारा की जाने वाली पीएचडी डॉक्टर नवाज़ देवबंदी की सेवाओं और बेमिसाल ज़िंदगी को सलाम है। किसी भी फनकार के लिए यह बहोत बड़ी बात होती है कि उसकी जिंदगी में उसके ऊपर पीएचडी हो। 

इस बड़ी क़दरदानी पर अब्दुल्लाह राही, सैयद वजाहत शाह, खुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, मनसर अज़ीम उस्मानी, शाह फैसल मसूदी मास्टर, शमीम किरतपुरी, डॉक्टर शमीम देवबंदी, अब्दुर रेहमान सैफ, सरवर उस्मानी, काशिफ सिद्दीक़ी, वली वकास देवबंदी, फैसल उस्मानी ने दिल से मुबारकबाद पेश की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here