नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा तृप्ती गार्डन सॉफ़ीपुर पहुँचे, पीड़ित परिवार ने विस्तार से घटना की जानकारी भाजपा नेता विनीत शारदा को दी। श्री विनीत शारदा ने गुजरात, दिल्ली और मेरठ के S S P से मृतक प्रियांसु के पिता पंकज जैन की बात कराई और उन्हें विश्वास दिलाया कि हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवा कर रहेंगे। विनीत शारदा ने पीड़ित परिवार को आशासवान व हिम्मत दी।
No comments:
Post a Comment