नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्टांप घोटाला प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है, अब व्यापारियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। इस मामले को लेकर व्यापारी जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे, बताया कि डीएम से मिलने का समय ले लिया गया है, शनिवार को इस प्रकार में डीएम से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी और पीड़ित व्यापरियों की वार्ता जिलाधिकारी से की जाएगी। व्यापरियों ने जिलाधिकारी के साथ वार्ता के मुख्य बिंदु तैयार कर लिए है।
व्यापरियों ने adm वित्त के पेशकार रणसिंह पर रिश्वत लेकर पेनल्टी व ब्याज के पैसे कम करने के लगाये गम्भीर आरोप लगाए है। बैठक में पीड़ित व्यापरियों के आंसू निकल गए।
महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि पेशकार को नही बैठने देंगे कुर्सी पर। अधिकारियों की मिलीभगत से पहले हुआ घोटाला और अब रिश्वत लेकर घोटाले को दबाने का किया जा रहा है काम। जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल ने कहा कि रण सिंह पर दर्ज कराएंगे मुकदमा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल, महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा, तरुण शर्मा, प्रॉमिस जॉनसन, अभिनव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment