Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 19, 2024

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में दिल की बीमारी से ग्रसित मरीज के घुटने का किया सफल प्रत्यारोपण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग द्वारा हार्ट की ट्रिपल वेसल डिजीज नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया।

मरीज़ की आयु 70 वर्ष निवासी थानाभवन हैl घुटने की गठिया की बीमारी से ग्रसित होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ होने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों को संपर्क किया। चिकित्सकों ने उन्हें प्रत्यारोपण कि सलाह दी। तत्पश्चात् अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक , डॉ सुमित अग्रवाल एवं डॉ पंकज वर्मा की टीम के द्वारा उनके घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया l 

अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने बताया कि मरीज ट्रिपल वेसल डिजीज से ग्रसित था जिसमें मरीज़ की तीनों धमनियों में 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत रक्त का प्रभाव अवरुद्ध था । ऐसे मरीजों में एनेस्थीसिया का अत्यधिक रिस्क होता है।जिसके लिये मेडिकल कॉलेज मेरठ के एनेस्थीसिया विभाग के आचार्य डॉ योगेश मानिक, डॉ प्रमोद कुमार एवं डॉ अंकित,डा० गौरी एवं डॉ०कृष्णा की टीम के द्वारा यूनिलैटरल लिंब ब्लॉक, स्पाइनल एनेस्थीसिया देकर मरीज का ऑपरेशन करवाया गया l 

मरीज को ऑपरेशन के दौरान एवं बाद में तीन दिन तक ऐपिड्यूडल कैथेटर के द्वारा दर्द की दवाई दी जाती है l जिससे मरीज को ऑपरेशन के उपरांत भी दर्द नहीं होता है एवं उसे फिजियोथेरेपी के द्वारा घुटने की मूवमेंट अधिक से अधिक प्राप्त करने में सहायता मिलती है। मरीज का यह जटिल ऑपरेशन सफल रहा । मरीज ने ऑपरेशन के अगले दिन से ही चलना आरम्भ कर दिया एवं दर्द रहित रहा। 

प्राइवेट चिकित्सालयों में इस प्रत्यारोपण के लिए लगभग 2.5-3.0 लाख रुपये का खर्चा आता है जब कि मेडिकल कॉलेज मेरठ में इस प्रत्यारोपण हेतु लगभग 82 हजार रुपये इंप्लांट का खर्चा हुआ। शेष सुविधाएं मेडिकल कॉलेज में निशुल्क उपलब्ध कराई गई l प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने इस सफल प्रत्यारोपण हेतु ऑपरेशन करने वाली पूरी टीम को बधाई दी है l

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here