अखिल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण को मंगल पांडे नगर स्थित प्रेस क्लब में मेरठ इकाई द्वारा भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी, लियाकत मंसूरी, ताज मोहम्मद, जिला सचिव मनोज कुमार, राहुल राणा, जिला मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, कार्यकारिणी सदस्य रवि गौतम, लोकेश कुमार, अनिल, मयंक समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण को पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अजय चौधरी ने उनके द्वारा पत्रकार हितों के लिए किए गए सराहनीय कार्यों को स्मरण करते हुए कहा कि राधेश्याम लाल कर्ण ने उपज को प्रदेशभर में एक सशक्त पहचान दिलाई और संगठन को मजबूती प्रदान की। सभी ने उनके साथ बिताए हुए मधुर क्षणों को साझा करते हुए उनकी महान सेवाओं को याद किया।
No comments:
Post a Comment