Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 26, 2024

ईकार्ट के प्रयासों ने पिछले 3 वर्षों में 8 गुना विकास दर्ज किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

नोएडा। भारत की अग्रणी 4पीएल कंपनियों में शुमार ईकार्ट अपनी उन्नत टेक्नोलॉजी व परिचालन उत्कृष्टता के साथ लॉजिस्टिक्स सेक्टर में लगातार बदलाव ला रही है। ईकार्ट ने परिचालन को विस्तार दिया है और सप्लाई चेन को मोनेटाइज करने के इसके प्रयासों ने पिछले तीन वर्षों में 8 गुना विकास दर्ज किया है। ब्रांड्स और रिटेलर्स अपनी सप्लाई चेन संबंधी जरूरतों के लिए ईकार्ट की लॉजिस्टिक्स क्षमताओं का प्रयोग करते हुए उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने में सक्षम हुए हैं। प्रतिदिन 60 लाख से अधिक शिपमेंट की क्षमता के साथ ईकार्ट का लास्ट-माइल नेटवर्क 98 प्रतिशत भारतीय पोस्टल कोड तक फैला हुआ है, जिसे 5 करोड़ क्यूबिक फीट से अधिक की वेयरहाउसिंग और 7,000 ट्रकों के बेड़े से ताकत मिलती है।

ईकार्ट के चीफ बिजनेस ऑफिसर मणि भूषण ने कहा, ‘हमारे विकास की कहानी सिर्फ आंकड़ों से संबंधित नहीं है, बल्कि यह उस मूल्य से भी संबंधित है, जो हम ब्रांड्स एवं अपने उपभोक्ताओं के लिए सृजित करते हैं। ईकार्ट की क्षमताएं भारत के लॉजिस्टिक्स उद्योग में विशाल संभावनाओं को दर्शाती हैं और हमें इस उद्योग के विकास में योगदान करने पर गर्व है। हम ड्राइविंग एफिशिएंसी व स्केलेबिलिटी पर ध्यान देते हुए इंडस्ट्री-फस्र्ट टेक्नोलॉजी विकसित करने और सप्लाई चेन इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि सप्लाई चेन को लेकर हमारी गहरी समझ और एफिशिएंसी की दिशा में हमारा सतत प्रयास न केवल हमारी सर्विस लेने वाले ब्रांड्स के लिए, बल्कि समग्रता में भारत के पूरे लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम के लिए बदलाव का बड़ा कारक है। ईकार्ट उन ब्रांड्स के लिए एक विश्वसनीय विकल्प बन गया है, जो ज्यादा पहुंच और तेज गति के माध्यम से अपनी टॉपलाइन को बढ़ाने के लिए सप्लाई चेन वैल्यू को अनलॉक करना चाहते हैं तथा एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस के लिए एक भरोसेमंद सहयोगी के साथ काम करके बेहतर दक्षता एवं न्यूनतम पक्षों की भागीदारी के माध्यम से लाभ बढ़ाना चाहते हैं

इन क्षमताओं से भारत में ईकॉमर्स ब्रांडों के लिए ऑर्डर के अगले दिन डिलीवरी में 30प्रतिशत की वृद्धि हुई है और क्षेत्रीय कवरेज में 40 प्रतिशत का विस्तार हुआ है। हाल के त्योहारी सीजन में स्नैपडील, रोपोसो, लिबास, नापतोल, ससाफ्रास और होमसेंटर जैसे कई बड़े ब्रांड एवं व्यवसायों के लिए ईकार्ट ने एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स पार्टनर की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें पीक डिमांड सीजन में भी खरीदारों को खुश करने में मदद मिली। पिछले कुछ वर्षों में ईकार्ट के मोनेटाइजेशन के प्रयासों से इसके ग्राहक आधार में 10 गुना (खुदरा एवं डी2सी ब्रांड) का विस्तार हुआ है, जबकि यह उद्योग सालाना आधार पर लगभग 5-10प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

ईकार्ट ने हाल ही में ईकॉमर्स से आगे अपनी सेवाओं को विस्तार दिया है। कंपनी ने बैंकों और गैर-बैंकिंग संस्थानों जैसे वित्तीय संस्थानों के लिए डॉक्यूमेंट डिलीवरी सॉल्यूशंस की पेशकश की है। सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों तरह के दस्तावेजों को संभालने की इस क्षमता से न केवल ईकार्ट की सेवाओं में विविधता आई है, बल्कि विभिन्न सेक्टर में भरोसेमंद तरीके से दस्तावेजों की आवाजाही सुनिश्चित करके इसने ज्यादा इंटीग्रेटेड और रेजिलिएंट लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में भी योगदान दिया है।

लास्ट-माइल डिलीवरी, पार्शियल ट्रक लोड (पीटीएल) एवं फुल ट्रक लोड (एफटीएल) मूवमेंट और रीफर्बिशमेंट समेत ईकार्ट की एंड-टू-एंड सर्विसेज ने 25प्रतिशत साझेदारों को सप्लाई चेन से संबंधित अपनी रणनीतियों को ऑप्टिमाइज करते हुए मल्टीपल सॉल्यूशंस को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। आज, 10प्रतिशत से अधिक कारोबार का श्रेय ई2ई सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को दिया जा सकता है और ईकार्ट ने ब्रांड्स को अपने कन्वर्जन्स को ्3-4प्रतिशत तक ऑप्टिमाइज करने और सप्लाई चेन की लागत को ्10-12प्रतिशत तक ऑप्टिमाइज करने में मदद की है।

एक दशक से अधिक की अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए ईकार्ट ब्रांड्स को त्वरित सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के साथ सशक्त बनाता है, जिससे ब्रांड्स मुश्किलों का सामना करने और ओमनी-चैनल क्षमताओं को बढ़ाने में सक्षम बनते हैं। कंपनी की रणनीतिक दूरदर्शिता इसकी तत्परता को दिखाती है, जिससे ब्रांड्स को सप्लाई चेन से संबंधित परेशानियों को दूर करने और परिचालन के मामले में उत्कृष्टता बनाए रखने में सहायता मिलती है।

फोटो संख्या-002

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here