नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। छीपी टैंक स्थित निंबस बुक रिटेल आउटलेट पर बुधवार को वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर जगदीश यादव की चर्चित पुस्तक “व्यू फाइंडर–तमाशा मेरे आगे” का लोकार्पण समारोह किया गया। यह पुस्तक फोटो-जर्नलिज़्म के अनुभवों, घटनाओं, समय-समाज के बदलते चेहरे और “कैमरे के पीछे” छिपी वास्तविकताओं को एक अनुभवी फोटो-पत्रकार की दृष्टि से प्रस्तुत करती है।
मुख्य अतिथि राजीव रंजन नाग (वरिष्ठ पत्रकार, लेखक) रहें। श्री रंजन देश के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने जाते हैं। वे भारतीय प्रेस परिषद में सदस्य रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता, न्यूज़ रिपोर्टिंग पर चर्चित पुस्तक “Theory and Practice of Reporting” लिखी है। विशिष्ट अतिथि बिन्नी यादव (वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया-शिक्षक-डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर) रहीं। श्री यादव ने बताया कि उनकी पुस्तक फोटो-पत्रकारिता की बारीकियों और युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी अनुभव-संस्मरणों वाली कृति के रूप में रेखांकित किया गया है। उक्त जानकारी एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने दी।
No comments:
Post a Comment