Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 1, 2024

मुस्लिम राजपूत सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मुज़फ्फरनगर। ऑल इंडिया अवाम ए हिन्द पार्टी द्वारा मीरापुर में मुस्लिम राजपूत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडवोकेट का जगह-जगह स्वागत हुआ।

ऑल इंडिया अवाम ए हिन्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडवोकेट के द्वारा मीरापुर में मुस्लिम राजपूत सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। राव नदीम एडवोकेट का सैकड़ों गाड़ियों का काफिला मुज़फ्फरनगर शहर के मदीना चौक से चला और जानसठ रोड होते हुए सबसे पहले कवाल पहुंचा। कवाल में बड़ी तादाद में लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद सभलहेड़ा में स्वागत हुआ और फिर जानसठ रो टोल प्लाजा पर सैकड़ों लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद काफिला और बड़ा हुआ और फिर मीरापुर सुहाना बैंकट हॉल पर जाकर रुका। प्रोग्राम में स्वागत समारोह के बाद वक्ताओं ने लोगों को संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडवोकेट ने कहा कि दलाल नहीं नेता चुनो, दलालों ने कौम का नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाओ मगर बच्चों को जरूर पढ़ाओ। वोट सोच समझकर दीजिये, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी ताकत वोट होती है। जिस समाज का कोई दल नहीं होता, उस समाज का कोई बल नहीं होता। आपको संगठित होने की जरूरत है, राजनीतिक हिस्सेदारी चाहिए तो दलालों से बचो। उन्होंने कहा हम सबको संगठित होने की जरूरत है। एकता में ही ताकत है।

प्रोग्राम में मजदूर किसान यूनियन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुक्रम पाल कश्यप, ऑल इंडिया अवाम ए हिन्द पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अली ज़ैदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शकील सैफी, असली पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद अली अंसारी, राष्ट्रीय हरित पार्टी के अध्यक्ष राजवीर पाल मौजूद रहे। सभी का भव्य स्वागत किया गया। प्रोग्राम में हजारों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here