नित्य
संदेश ब्यूरो
मेरठ।
थाना पुलिस किस तरह काम कर रही है, इसकी बानगी एसएसपी ऑफिस पर देखने को मिली। घर में
की गई तोड़फोड़ का मामला भी कप्तान तक पहुंच गया। जिस मामले को पुलिस थाने में ही सुलझा
सकती थी, वह भी आलाधिकारी के दरबार तक पहुंच गया।
कमलेश सिहं पत्नी विजयपाल सिहं निवासी ग्राम भगवानपुर चटट्टावन थाना मुण्डाली ने बताया, वर्तमान में वह परिवार के साथ शास्त्री नगर में रहती है, उसके घर पर
ताला लगा हुआ था। आरोप लगाया कि गांव के
रहने वाले सचिन पुत्र कैलाश ने गत 16 अगस्त को घर के मैन
गेट व तीन कमरों के तालों को तोड़ दिया और अन्दर घुस कर सारा
सामान खुर्द बुर्द कर दिया। घर के आंगन में खड़े नीम के पेड़ को काट दिया। घर में रखा लकडी का सामान,
कुर्सी, मेज इत्यादि भी तोड़ दी। सचिन के खिलाफ चौकी मऊखास में शिकायत की, पुलिस ने सचिन को उठाया, लेकिन मात्र दो घण्टे में ही बिना कोई कार्यवाही किए छोड़ दिया। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment