Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 1, 2024

हर धर्मों के लोगों का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित: डा. कयूम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। समाजवादी छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के तहत डाक्टर कय्यूम के द्वारा जेके पब्लिक स्कूल ढलाई वाली गली रशीद नगर पर सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी व चौधरी आस मोहम्मद अध्यक्ष दक्षिण विधानसभा एवं चौधरी गुड्डू यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष रहे

सम्मेलन में समाजवादी पार्टी का सदस्य अभियान चलाकर लोगों को प्राथमिक सदस्य दिलाई समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में जनता को जागरूक कर नई वोट बनाने की अपील की, जो महानगर अध्यक्ष हाजी आदिल चौधरी के द्वारा वोट बनाने का काम किया जा रहा है, डाक्टर कय्यूम ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान को हर समाजवादी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर मेहनत कर घर घर जागरुकता अभियान पहुचाना चाहिए यह वक्त घर में बैठने का नहीं है, बल्कि जनता के बीच जाकर  जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान कराए, जिससे हम 2027 में जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगकर जननायक, विकास पुरुष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके सभी कार्यकर्ताओं को उसके लिए दिन रात मेहनत कर अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोडे, सभी धर्मों के लोगों का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है समाजवादी पार्टी पिछडों, दलितों, गरीब, अल्पसंख्यकों, छात्रों, नौजवानों, किसानों, हिन्दू-मुसलमान-सिक्ख-ईसाई सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है इस दौरान महानगर अध्यक्ष म्रदुला यादव, पार्षद शाहिद अब्बासी, मेहराज मलिक, बीनू अहमद, नदीम ईदरीशी, दानिश ईदरीशी, आमिर अब्बासी, हाजी भूरे अब्बसी, हाजी इस्लामूदीन सैफी, जावेद सैफी, इमरान अफगन, नौशाद सैफी, जावेद अब्बासी, इकबाल कस्सार, आरिफ़ अकबर कस्सार, इरफान कस्सार, महमूद इकबाल कस्सार, अफजाल सैफी, शमशूदीन कुरैशी, शहजाद अब्बासी, दीनू अल्वी, पाके चौधरी, ताहिर अब्बासी, जुबैर, फिरोज मलिक, राजा कुरेशी, डाक्टर शकील सैफी, समीर प्रवेज इदरीशी, दानिश ईदरीशी आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here