Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 13, 2024

श्री वेंकटेश्वरा विवि के प्रति कुलपति ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से की शिष्टाचार भेंट

विश्वास राणा
नित्य संदेश, मेरठ/गजरौला। वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से भेंट कर उन्हें आगामी सितंबर माह में होने जा रहे विश्वविद्यालय के "दसवे दीक्षांत समारोह" का निमंत्रण देने के साथ ही वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एग्रीकल्चर द्वारा चलाए जा रहे नवीनतम फूड प्रोसेसिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग, सॉइल टेस्टिंग, एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित तमाम पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। 
श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान की ओर से केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय आने का न्योता भी दिया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए सितंबर माह के प्रथम वीक में आने का वायदा किया। वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बताया कि उत्तर भारत का प्रमुख शैक्षिक समूह वेंकटेश्वर अभी तक फूड प्रोसेसिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग, पशुपालन एवं वेटरनरी साइंस से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं "साझा शैक्षणिक प्रोग्राम्स" के लिए दुनिया भर के चार दर्जन से अधिक दिग्गज देश के साथ एमओयू साइन कर चुका है।
"पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने अपराह्न 2:00 बजे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भारत सरकार श्री चिराग पासवान से नई दिल्ली स्थित उनके मंत्रालय में शिष्टाचार भेंट की, एवं उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से स्मारिका, बुके एवं स्मृति चिह्न भेंट किया, इसके साथ ही डॉ त्यागी ने विश्वविद्यालय द्वारा पिछले 20 वर्षों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए शानदार कार्यों की रिपोर्ट भी केंद्रीय मंत्री को प्रस्तुत की, जिसकी प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सरकार की तरफ से वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय को हर संभव तकनीकी मदद का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही सितंबर माह में होने वाले दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के निमंत्रण पर वहां पर आने का वायदा भी किया। डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय अब तक एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग आदि के क्षेत्र में दुनिया के दिग्गज चार दर्जन से अधिक देशों के साथ साझा शैक्षणिक कार्यक्रम पर एमओयू साइन कर चुका है। डॉ त्यागी ने आगे बताया कि वेंकटेश्वर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले दो दशक से ज्यादा से उत्तर भारत विशेष रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश के युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार देने का शानदार कार्य कर रहा है। 
इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर जावेद फारुकी, प्रधान सलाहकार प्रोफेसर वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रोफेसर कृष्णकांत दवे, कुलसचिव पीयूष पांडे, डॉ राजेश सिंह, डॉ दिव्या गिरधर, डॉ योगेश्वर शर्मा, डॉ दिनेश गौतम, डॉ राजवर्धन सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ टीपी सिंह, डॉ सीपी सिंह, डॉ नीतू पवार, अरुण गोस्वामी, मारूफ़ चौधरी, एस एस बघेल, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर विश्वास राणा आदि ने बधाइयां प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here