नित्य संदेश, मेरठ। सामाजिक संस्था "द ग्रोइंग पीपल" तथा मेरठ नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया गया। जिसमें अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरपाल सिंह तथा ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा के नेतृत्व में कैलाशपुरी वार्ड 67 की मोहल्ला समिति द्वारा घर घर जाकर तिरंगे झंडों का वितरण किया गया। अभियान का आरंभ कैलाश पुरी स्थित भगवान परशुराम के मंदिर से किया गया। जहां से ग्रोइंग पीपल की मौहल्ला समिति के साथ नगर निगम के अधिकारी कैलाश पुरी, राजेंद्र नगर और चैतन्यपुरी गलियों में भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तथा हर घर में तिरंगा झंडों का वितरण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचे। वार्ड 67 में आज 500 तिरंगे झंडों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान अपने आप में अनुपम है, जिसमें सभी देशवासियों में एक तरफ देशभक्ति का संचार होता है, तो दूसरी तरफ सामाजिक समरसता का भाव भी बढ़ता है।
ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि गर्व की बात है कि संविधान में हमें अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अनुमति प्रदान कर दी है, लेकिन सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि वह अपने तिरंगे का सम्मान करें और 15 अगस्त के बाद कोई भी झंडा सड़क पर इधर उधर गिरा ना मिले।
आज के कार्यक्रम में वार्ड 67 के पार्षद गगनदीप गौतम, राकेश शर्मा, बालेराम शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा, मनोज पालीवाल, जितेंद्र शर्मा, देवेंद्र कुमार, बबली चड्ढा, बी वी जी के आशीष त्यागी, जे के सूर्यवंशी,एस बी एम के अंकुर गौतम, नमन जैन तथा विपिन कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment