ताबिश फरीद
नित्य संदेश, मेरठ। शनिवार शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में साहित्यिक संस्था "वी आर फोर पी आर" एवं उर्दू विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि गण कविता पाठ करेंगे।
मुशायरा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, सब अपने-अपने पसंद के शायर को सुनने के लिए आतुर हैं। शुक्रवार को "वी आर फोर पी आर" की टीम ने यूनिवर्सिटी कैंपस का भ्रमण किया और छात्रों से साहित्यिक चर्चा की। दुर्गा भाभी हॉस्टल की छात्राओं ने कहा पढ़ाई करते-करते कभी-कभी थकान महसूस होने लगती है। शेरो शायरी दिल को सुकून देती है, अच्छे लगते हैं इस तरह के कार्यक्रम। इसी प्रकार छात्रों ने अपना उत्साह दिखाया।
संस्था के सचिव डॉक्टर ताबिश फरीद ने कहा, कार्यक्रम में मशहूर शायर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभित यूनिवर्सिटी के कुलपति कुंवर शेखर विजेंद्र रहेंगे। उर्दू विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर असलम जमशेदपुर ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की।
No comments:
Post a Comment