Breaking

Your Ads Here

Friday, August 23, 2024

गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोग: प्रधान प्रतिनिधि

नित्य संदेश, संवाददाता 
मुंडाली। ब्लॉक माछरा के हसनपुर कला गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रत्याशी महावीर के साथ सोनू, अर्जुन आदि सैकड़ों ग्रामीण रोहतास के घर पर हंगामा कर मकान को अवैध बताते हुए तालाबंदी कर मौके से फरार हो गए। घर के मेनगेट पर उन्होंने ताला लगाया है। हालांकि इस दौरान रक्षाबंधन का त्यौहार के चलते परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों द्वारा हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हंगामा का हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं मामला संज्ञान में आते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

माछरा ब्लॉक के हसनपुर कला गांव निवासी वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि जग्गी उर्फ जितेंन्द्र ने बताया कि प्रधानी के चुनाव में बुरी तरह से मिली हार तथा बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर मंडल कोऑर्डिनेटर के पद से अनुशासनहीनता के चलते निष्कासित होने से बौखलाकर महावीर सिंह ग्रामीणों को भड़का रहे हैं। उन्होंने रोहतास सिंह के घर के मेन गेट पर एक ताला लगाया है। प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीण महावीर सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि जिस जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं, वहां पर सन् 1975 से हरिजन बस्ती बनी हुई है, जहां पर सैकड़ों मकान बने हुए हैं तथा अन्य जमीन पर पानी की टंकी तथा बारात घर सहित लाइब्रेरी का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका जल्दी उद्घाटन आलाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। यह लोग आगामी चुनाव के कारण अपनी राजनीति चमकाने तथा राजनीतिक द्वेष के चलते ग्रामीणों को गुमराह कर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते गांव में हाई मास्क टावर लाइट, अधिकारियों से मांग कर सरकारी अस्पताल ,आधारशिला लैब निर्माण, नाले निर्माण , रास्ते निर्माण ,अमृत सरोवर तालाब, ठंडा व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, समसान घाट, प्रधानमंत्री आवास,शोचलीय आदि सहित विकास कार्य की लहर दौड़ रही है। जो कि इनको हजम नहीं हो रही। 

रोहतास सिंह के घर पर तालाबंदी की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई । यह जानकारी जब थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंची तो वह भी सकते में आ गए। पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि गांव के ग्रामीण रोहतास सिंह के घर को अवैध बताकर हंगामा कर रहे थे। हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हंगामे की स्थिति को देखते हुए मकान को ताला लगाकर मामला शांत कराया। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को तलाश कर रही है जिससे कि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके। 

वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि प्रधानी के चुनाव में महावीर सिंह को लगभग 700 वोटो के अंतर से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। बसपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इनको अनुसासन हीनता के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था। जिसको लेकर यह रंजिश रखते है। इस दौरान पीड़ित परिवार के लोगों ने उपरोक्त लोगों से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

इस मामले में माछरा पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, साथ ही अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है गांव में हंगामा कर माहौल खराब करने वालो की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी हाल में गांव का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here