रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। थाना क्षेत्र के ग्राम आसिफाबाद निवासी शेरदीन पुत्र खेरदीन की नाबालिग पुत्री गाँव तबीयत पुर थाना किठौर के जंगलों में चारा काटते समय नसीम पुत्र रहीसुद्दीन 21 वर्ष निवासी तबियतपुर व दो अज्ञात ने दुष्कर्म किया था। पीड़ित पिता ने एक महीने पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लकिन एक महा से आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका। फैसले का दबाव बना रहा था। पीड़ित ने कई बार एसएसपी से शिकायत की। मगलवार को प्रभारी विक्रम प्रताप ने गाँव नारंगपुर नाले के पास से आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया ओर थाने ले आये। पुलिस ने आरोपी को चलान कर जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment