Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 21, 2024

10 वर्ष से चल रहा वरिष्ठजनों का संगठन क्लब-60 बना एक मिसाल, पीएम व सीएम का चुके सरहाना


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शास्त्रीनगर के एच ब्लाक में 10 वर्ष से चल रहे वरिष्ठजनों का संगठन क्लब-60 एक मिसाल है। इसके सदस्य कचरा एवं जल प्रबंधन तथा अभाव ग्रस्त बच्चों की शिक्षा में सहायता सहित व्यस्त रहने हेतु ऐसे सकारात्मक कार्य करते हैं, जो हर देश वासी के लिए अनुकरणीय हैं। 

जल बचत हेतु इनके कार्यों की सराहना योगी जी व भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा की गई। साथ ही 10 हजार रू का पुरस्कार दिया गया। किचन व गार्डन वेस्ट कम्पोस्टिंग, कचरे से कंचन तथा पार्क विकास आदि क्लब-60 के 7 कार्य प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में दिखाए थे। नित्य योग, सैर, व्यायाम, लाफ्टर योगा, पिकनिक टूर, पर्यावरण, हेल्थ चैकप, औषधीय वाटिका, बीज एवं पौधा बैंक व संगीत कार्यक्रम सहित इनके कार्यों की सूची में 60 काम शामिल हैं। इनके द्वारा विकसित ईको माडल टैगोर पार्क से प्रेरित होकर आसपास के 5 अन्य पार्क बेहतर हो गए हैं। कालोनी मे 10, मेरठ में 60 व देश विदेश में क्लब-60 के 600 सदस्य हैं। सिंगापुर व आस्ट्रेलिया मे भी इस क्लब की शाखाएं हैं। इसका बड़ा कारण कोई शुल्क व पद आदि का न होना है। स्वस्थ, मस्त रहकर जीवन संध्या को सुहानी करने की दिशा मे मेरठ के वरिष्ठ नागरिकों की यह अच्छी पहल है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here