साजिद कुरेशी
सरधना (मेरठ)। मोहल्ला मंडी चमारान में बारिश के चलते एक मजदूर के मकान की कच्ची छत गिर गई। गनीमत रही के उस वक्त छत के नीचे कोई नहीं सो रहा था। छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर दौड़े और छत के नीचे दबे घरेलू सामान को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला मंडी चमारान में यूसुफ अल्वी अपने बच्चों के साथ कच्ची छत से बने मकान में रहता है। बताया गया की रात में हुई तेज बारिश के चलते सुबह लगभग 5:00 बजे एक कमरे की कच्ची छत की लकड़ी की कड़ियां अचानक टूटकर गिर गई। छत के ऊपर से मलबा, घरेलू सामान के ऊपर गिर गया, जिसमें हजारों रुपए का घरेलू सामान दब गया। छत गिरने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग उधर दौड़े और घटना की जानकारी ली। वही मकान की छत गिरने की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने भी घटना की जानकारी ली तथा पीड़ित को सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
वही पीड़ित का कहना है कि वह पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। लेकिन कोई सुनाई नहीं हो रही है।
No comments:
Post a Comment