Breaking

Your Ads Here

Monday, August 12, 2024

सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति घायल, महिला की हुई मौत

साजिद कुरेशी
सरधना (मेरठ)। दौराला रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से दंपत्ति घायल होकर सड़क पर गिर गए, राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सरधना के सीएससी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया तथा घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसको प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग सीएससी पहुंच गए, जिसके बाद मृतक महिला को पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया। 

इस संबंध में अटेरना के ग्राम प्रधान मोंटी सोम तथा एडवोकेट जगपाल सोम ने बताया कि गांव अटेरना निवासी राजवीर अपनी 44 वर्षीय पत्नी जगवती को लेकर बाइक द्वारा किसी कार्य से सरधना बैंक आया था। बताया गया कि जैसे ही वह दौराला मार्ग स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने पहुंचा तो ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में किसी अज्ञात वाहन ने राजवीर की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने दोनों को सीएससी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक महिला की चार पुत्रियां तथा दो पुत्र हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है। वहीं जगवती की मौत की खबर पाकर सैकड़ो ग्रामीण व महिलाएं सीएससी पहुंचे और मृतक के परिजनों के दुख में शामिल हुए। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here