Breaking

Your Ads Here

Monday, August 12, 2024

स्वदेश कॉन्क्लेव 2024 'ब्रांड भारत' तैयार है वर्ल्ड ऑर्डर को परिभाषित करने के लिए


नित्य संदेश, ब्यूरो
नई दिल्ली। स्वदेश कॉन्क्लेव 2024 के पांचवें एडिशन का आयोजन गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया, इस बार इसकी थीम 'ब्रांड भारत' रही. इस कॉन्क्लेव में कई बड़े नेताओं से लेकर दूरदर्शियों तक ने शिरकत की और भारत की विरासत, उद्योग और इनोवेशन को सम्मानित किया. 

इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं हाइवे मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एन.वी रमना की गरिमामय उपस्थिति रही. इनके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, अनुराग ठाकुर, एन.के. सिंह, एसपी सिंह बघेल और मनोज तिवारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां कहा, 'ब्रांड भारत थीम के अंडर में स्वदेश कॉन्क्लेव 2024 ये दर्शाएगा कि किस तरह नया मीडिया भारत के ग्लोबल नैरेटिव को दुनिया के सामने बदल रहा है और भारत की क्षेत्रीय पहचान को नए मुकाम पर पहुंचा रहा है.'

ILRF के चेयरमैन और सीनियर वकील प्रदीप राय ने इस मौके पर एक शानदार भाषण दिया, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस साल की थीम उनके समर्पण को दिखाती है। जिन्होंने भारत के सम्मान को वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है. प्रदीप राय ने मीडिया के बढ़ते ग्राफ और मेन-स्ट्रीम मीडिया के होते हुए बदलाव जिसे वो ब्रेन स्ट्रीम मीडिया कहते हैं, के बारे में बात की. प्रदीप राय ने इस बदलाव का क्रेडिट सोशल मीडिया को दिया, जिसे उन्होंने देश की युवा पीढ़ी के लिए सार्वजनिक बातचीत और कल्चरल डायमामिक्स को प्रभावित करने वाला मेन प्लेटफ़ॉर्म बताया. राय ने "विजन 2047" के बारे में भी बात की,जो एक दूरदर्शी पहल है जिसका मकसद भारत को दीर्घकालिक विकास और प्रगति की दिशा में मार्गदर्शित करना है. उन्होंने घोषणा की कि सम्मेलन की प्रगतिशील रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय और संबंधित सरकारी मंत्रालयों को भी दी जाएगी, जो राष्ट्रीय विकास को महत्वाकांक्षी भविष्य के लक्ष्यों के साथ संरेखित करने की दिशा में एक कदम है. इस खास सम्मेलन में विशिष्ट व्यक्तियों और संस्थानों को उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित स्वदेश सम्मान पुरस्कारों से सम्मानित किया. जिनको सम्मानित किया गया है, उनमें कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं 

राजीव जु़नेजा- उत्कृष्ट व्यवसाय नेतृत्व पुरस्कार (उद्योग): उनकी दूरदर्शी लीडरशिप और व्यापार क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव के लिए.

मीत्रा हॉस्पिटल – हेल्थकेयर इनोवेशन में उत्कृष्टता पुरस्कार (स्वास्थ्य): हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल में प्रगति के लिए सम्मानित.

ऑल इंडिया रेडियो – पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग में उत्कृष्टता पुरस्कार (ब्रॉडकास्ट): सार्वजनिक संवाद को आकार देने और गुणवत्ता वाले शिक्षा और मनोरंजन प्रदान करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मान्यता प्राप्त.

प्रह्लाद कक्कड़ – विज्ञापन और मीडिया में Lifetime Achievement Award (ब्रांडिंग): विज्ञापन में उनके ग्राउंड ब्रेकिंग काम और आइकोनिक ब्रांडिंग अभियान बनाने के लिए सम्मानित.

उषा उथुप अय्यर – लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (संगीत): भारतीय संगीत में उनके ऐतिहासिक योगदान और कला पर उनके स्थायी प्रभाव के लिए मान्यता प्राप्त.

इस प्रोग्राम में कई विषयों पर भारत के विकास और धरोहर पर मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए कई प्रमुख वक्ताओं के साथ आकर्षक सत्र आयोजित किए गए. जिनमें फेमस सिंगर कैलाश खैर, राजीव जु़नेजा (एमडी, मैनकाइंड फार्मा), नवनीत सहगल (सीईओ, प्रसार भारती), मौसमी चक्रवर्ती (अख़बारवाणी की महानिदेशक), रानी कोहेनूर (फैशन मॉडल), सुंदन शर्मा और उषा उथुप शामिल रहे. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here