Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 1, 2026

SSP डॉक्टर विपिन ताडा को डीआईजी पद पर पदोन्नति, एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने लगाए स्टार

 

शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मेरठ डॉक्टर विपिन ताडा को डीआईजी पद पर पदोन्नति मिलने पर मेरठ पुलिस परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर और डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने उनके कंधों पर डीआईजी रैंक के प्रतीक चिन्ह—स्टार एवं कॉलर बैंड—लगाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर विपिन ताडा ने अपने कार्यकाल में कानून व्यवस्था एवं जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए उत्कृष्ट नेतृत्व का परिचय दिया है। पदोन्नति के बाद डॉक्टर ताडा ने भी सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते रहेंगे।

मेरठ जोन में यह सम्मान समारोह सादगीपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here