नित्य संदेश ब्यूरो
गाजियाबाद। भाजपा नेता विजय भारद्वाज पुत्र रविन्द्र प्रसाद
सिंह निवासी सुपरटेक एस्टेट सोसाइटी ने बताया कि उसकी कार खड़ी करने को लेकर आरडब्लयूए
अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, सोसाइटी के पदाधिकारी तथा वर्तमान सिक्योरिटी एजेन्सी का मैनेजर
मना करते हैं।
बताया कि आए दिन धमकी देते है कि यदि यहां पर कार खड़ी करोगे तो नुकसान उठा जाओगे। बार-बार कार को उस जगह से हटाने के लिए मानसिक दबाव डालते व धमकाते रहते हैं, जबकि जिस जगह वे अपनी कार पार्किंग करते हैं, वह जीडीए ग्रीन बेल्ट की जगह है। बताया कि आस-पास कारों का साफ-सफाई करने वाला बिटटू जब कार साफ कर रहा था, तो उसने बताया कि आपकी कार का बैंक वाइपर टूट गया है, तथा जहां पीछे डिग्गी पर डेण्ट पड़ा है, उनके द्वारा जब देखा तो पाया कि किसी के द्वारा जानबूझकर उनकी गाड़ी का बैंक वाइपर जानबूझकर तोडा गया और गाडी पर डेण्ट मारा गया है।
आरोप लगाया कि सोसाइटी अध्यक्ष
अशोक त्रिपाठी, पदाधिकारियों तथा सिक्योरिटी मैनेजर के द्वारा ही जानबूझकर यह किया
गया। सीसीटीवी कैमरा दिखाने के लिए सोसाइटी के मैनेजर को कहा तो उसने फूटेज दिखाने
से मना कर दिया। भाजपा नेता ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

No comments:
Post a Comment