नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रसार करने हेतु हिबा, राखी, दीपा, शगुन, मानसी, रितु द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राएं एवं प्रवक्ता वर्ग उपस्थित थे। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राय ने बताया कि इस साल उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2026 को एक विशेष थीम के साथ मनाया जा रहा है। इस साल कार्यक्रम की थीम 'विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश' रखी गई है। इसी क्रम में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा माही ने बताया कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया।
मई 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने की घोषणा की। साथ ही उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास के विषय में भी बताया। इसके पश्चात बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा सुबह ने कविता सुनाई। शिविर में माही, सोफिया, तनु, स्नेहा, सुबी मुस्कान, मानसी, सविता, पलक सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी स्वयं सेविकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजीव माहेश्वरी तथा सुरेश चंद्र प्रजापति तथा रोड सेफ्टी क्लब का विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment