नित्य संदेश ब्यूरो
रोहटा। थाना क्षेत्र के डालमपुर गांव में चिंदौड़ी संपर्क मार्ग पर अपने मकान के सामने आग में तप रहे एक युवक को कार में सवार होकर आए हथियारबंद बदमाश कार में डालकर अपहरण कर ले गए। हालांकि बदमाश अपने आप को गिरा देख उसे बेहोशी की हालत में जंगल में फेककर चले गए। गांव डालममपुर निवासी केशव कुमार अनुज कुमार उम्र 18 वर्ष शनिवार की देर रात अपने घर के बाहर चिंदौड़ी संपर्क मार्ग पर घर के बाहर अलाव जलाकर ठंड के बचाव में तप रहा था। उसके साथ उसी के परिवार के कुछ लोग भी बैठे हुए थे। समय लगभग आठ बजे इस बीच गांव डालमपुर की ओर से एक कार में सवार हथियारबंद तीन बदमाश वहां पर पहुंचे और कार रोक कर केशव को आवाज लगाकर अपने पास बुलाया। जैसे ही वह कार के पास पहुंचा तो अचानक ही कार से दो युवक हथियार लेकर नीचे उतर आए और जबरन हथियारों के बल पर केशव को अपनी कर में डाल लिया। उसके साथ में तप रहे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और हथियार तान दिए तथा केशव को अपनी कार में डालकर कल्याणपुर की ओर लेकर फरार हो गए शोर शराबा सुनकर परिजन और पड़ोसी कारों में सवार होकर हमलावरों के पीछे चल दिए। जब हमलावरों ने अपने आप को गिरा देखा तो वह उसे कल्याणपुर पुलिया से सुभाष प्रधान के खेत के सामने जंगलों में फेक कर फरार हो गए वह मूर्छित अवस्था में रास्ते किनारे पड़ा मिला।
आशंका है कि हमलावरों ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह बेहोश हो गया पीछे चल रहे परिजनों ने बेहोशी की हालत में मेरठ स्थित केशव को कंकर खेड़ा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी अनुराग सिंह का कहना है कि घटना संदिग्ध है, जब पीड़ित बेहोशी के बाद होश में आएगा तो उससे पूछताछ करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
No comments:
Post a Comment