नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पाण्डे राज्य की महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रो. स्वर्णलता कदम एवं मनीषा भूषण के निर्देशन एवं महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अंजू सिंह के मार्गदर्शन में कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अंजू सिंह द्वारा छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए कहा कि हम सब को उनके विचारो को जानना व समझना चाहिए और उन्हें अपने जीवन में उतारने की कोशिका करनी चाहिए। विवेकानन्दजी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनका प्रसिद्ध कथन है उठो जागो और आगे बढ़ो,अपने लक्ष्य निर्धारित करो और तब तक संघर्ष करो जब हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। यानी कि प्रत्येक युवा का एक लक्ष्य होना चाहिए और हार की परवाह किए बिना निरंतर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना ही हमारा ध्येय होना चाहिए।
तत्पश्चात प्रोफेसर स्वर्णलता क़दम एवं डॉ. मनीषा भूषण के संयोजन में स्वामी विवेकानन्दजी की जयंती के अवसर पर एक स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कविता लेखन नया भारत युवा भारत,विवेक के रंग युवा उमंग,नारी और समाज,धरा और धात्री मेरी पहचान,बेटियाँ देश का गर्व,डिजिटल इंडिया युवा एवं मूल्य, मेरी उड़ान मेरी पहचान जैसे विभिन्न शीर्षकों पर छात्राओं द्वारा कविता लेखन। किया गया। जिसमे प्रथम स्थान राधिका एवं शीतल कुमारी, द्वितीय स्थान निशी शर्मा, सुरभी दीक्षित, तान्या शर्मा, तृतीय स्थान अनिका गुनगुन, एवं अक्षिता पूनिया, प्रीति शर्मा, आकांक्षा भारद्वाज और रिया गर्ग ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
कविता लेखन प्रतियोगिता में शीतल कुमारी, रेणुका, शगुन,अक्षिता पूनिया, राधिका,रिया गर्ग,गुनगुन सैनी, सुरभी दीक्षित, कंचन, प्रीति शर्मा, निशी शर्मा, निशि शर्मा, खुशबू ,स्वाति दीक्षित, अनुराधा दीपिका, नेहा सैनी, झलक, अनिका,मानसी रानी, अकांक्षा भारद्वाज लगभग 25 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता का परिणाम डॉ०पारुल मलिक एवं डाॅ०निरुपमा सिंह द्वारा घोषित किया गया। कार्यक्रम में आईक्यूएसी प्रभारी प्रो० लता कुमार एवं डॉ० शालिनी वर्मा,डॉ०सोशल उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment