Breaking

Your Ads Here

Monday, January 12, 2026

पतंग नहीं, मांझा उड़ गया! चोरों ने बसंत पंचमी में दिखाया “हवा में हाथ”


तरुण आहुजा 
नित्य संदेश, मेरठ। अब तक आपने सोना-चांदी और नकदी की चोरी के किस्से सुने होंगे, लेकिन बसंत पंचमी के रंग में रंगे मेरठ में चोरों ने कुछ अलग ही पतंग उड़ाई है। इस बार निशाने पर आई… पतंग की दुकान और उसका मांझा।

सेक्टर-2 निवासी गौरव कश्यप ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे दो युवक हरि कलार की स्कूटी पर उनकी दुकान पर पहुंचे। बड़ी मासूमियत से बोले—“भैया, मांझा दिखा दो।” दुकानदार जैसे ही मांझा दिखाने में जुटा, वैसे ही एक युवक उसे बातों में उलझाता रहा और दूसरा युवक मौका पाकर मांझे की एक पूरी चरखी चुपचाप हवा कर गया। जाते-जाते खाली कवर दुकान पर छोड़ गए, मानो कह रहे हों—“धन्यवाद, अगली बसंत में मिलेंगे!” युवकों के जाते ही जब दुकानदार की नजर खाली जगह पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। बिना देर किए उसने 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी और थाने में भी जानकारी दी। 

बसंत पंचमी पर जहां लोग पतंग उड़ाने की तैयारी में हैं, वहीं कुछ शातिर ऐसे भी हैं जो पतंग नहीं, मांझा उड़ाने में माहिर निकले। फिलहाल दुकानदार सतर्क है और बाकी दुकानदारों के लिए यह घटना एक सीख बनकर सामने आई है—मांझा दिखाते वक्त नजर भी तेज रखें!

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here