रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। एसवी पब्लिक स्कूल गेसूपुर में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के गीतों के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस भव्य समारोह में छात्र-छात्राओं एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत नाटक बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी कांग्रेस नेता
कैलाश बंसल गौतम द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराने के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान
गाया गया। विद्यालय के प्रबंध संचालक मा चंद्रपाल ने अपने संबोधन में कहा, "गणतंत्र
दिवस हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। हमारा उद्देश्य छात्रों को
अपनी जड़ों से जोड़ना और उन्हें देश के जिम्मेदार नागरिक बनाना है।" मुख्य अतिथि
ने छात्रों के अनुशासन की प्रशंसा की और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के
लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार वर्मा एडवोकेट ने की कार्यक्रम
में स्कूल का समस्त स्टाफ में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment