Breaking

Your Ads Here

Monday, January 26, 2026

तीन फरवरी को शब-ए-बरआत, साफ-सफाई की मांग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बताया कि 03 फरवरी को शब-ए-बरआत है। रात में दीनी जलसे होंगे और मुस्लिम कब्रिस्तान जाकर अपने बुजुर्गों की कब्रों पर फातिहा पढ़ेंगे। मांग की कि पानी, बिजली और सफाई का होना आवश्यक है।


नायब शहर काजी ने मांग की कि कब्रिस्तानों में नगर निगम द्वारा सफाई करायी जाए। कब्रिस्तान में लगी खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जाए। इसी तरह मुस्लिम व गैर-मुस्लिम इलाकों में लगी लाइटों को ठीक कराया जाए। कब्रिस्तानों के निकट टूटी सड़कों की मरम्मत व नालियों की सफाई करायी जाए। खासतौर पर शाही जामा मस्जिद में निकट कृष्णपाड़ा में लगी सरकारी स्ट्रीट लाइटें जो खराब हो गई हैं, उनको ठीक कराया जाए। शाही जामा मस्जिद के चारों ओर सफाई कराई जाए। इस मौके पर हाजी शीराज रहमान, कारी सलमान, हाजी इमरान, एम. राशिद (एडवोकेट), अयूब अंसारी, फारूक अंसारी, इमरान (एड.), अलीमुद्दीन, फैसल (एड.), भाजपा नेता काजी शादाब, अजहर अली, हाजी हारून राईन, हाजी इरशाद कुरेशी, अख्तर आलम, आफताब आलम खान, मौलाना शाहनवाज, हाफिज इमरान मौलाना आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here