-ललियाना-बोंद्रा गांव आते हैं सिलोर बिजलीघर के अंर्तगत, ग्रामीणों में रोष
रुस्तम अली
नित्य संदेश, मेरठ। बिजलीघर सिलोर पर तैनात जेई व लाइनमैन मिलकर उपभोक्ताओं को चूना लगाने में लगे हुए हैं। ललियाना-बोंद्रा दोनों गांव में सूचना के आधार पर जेई व लाइनमैन घर पर छापेमारी करते हैं और घर की वीडियो ग्राफी करते हुए उपभोक्ताओं पर चोरी का आरोप लगाकर उनसे अवैध वसूली करते हैं। अगर किसी उपभोक्ता का ₹1000 से ऊपर बिल हो जाता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है और बाद में लेनदेन कर उसका कनेक्शन भी जोड़ दिया जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सब सांठगांठ से चल रहा है। उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन ने कोई कार्यवाही नहीं की। बिजली घर के अंतर्गत लगभग एक दर्जन गांव आते हैं और उन सभी गांव में गन्ना कोल्हू का संचालन हो रहा है। कोल्हू संचालकों के मीटर लगाए जाते हैं, लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए बाकी, वह सारा काम चोरी के तार से करते हैं, यह सब काम बिजली घर पर तैनात जेई व लाइनमैन द्वारा किया जाता है। कोल्हू मलिक इनको हर महीने पैसे देते हैं, जेई ने गांव में अपने दलाल छोड़ रखे हैं, अगर किसी की वे बिजली पकड़ते हैं तो शाम को उसको कॉल करते हैं और कहते हैं कि हमने आज इस उपभोक्ता की बिजली पकड़ी है। आप इससे बात कर लो और काम यहीं पर निमटा लो, जिस पर वह दलाल उपभोक्ता के घर जाते हैं और उनका काम निपटाने की बात करते हैं।
उच्च अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं
इस तरह की सैकड़ों शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन उच्च अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है। सिलोर जेई के कोई अगर क्षेत्र में परिचित हैं, अगर उनका बिल एक लाख भी हो जाए, उनका बिजली कनेक्शन काटना मुनासिब नहीं। जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह जितने भी आरोप हैं, वह गलत लगाए गए हैं। इस बात को कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
No comments:
Post a Comment