-नुक्कड नाटक में बिजली बिल राहत योजना की जानकारी एवं लाभ के लिए प्रेरित
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता की उपस्थिति में नववर्ष के उपलक्ष्य में शक्ति क्लब विक्टोरिया पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारी परिवार सहित उपस्थित हुए। प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा बिजली बिल राहत योजना के प्रति जनगरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड नाटक का मंचन किया।
नुक्कड नाटक में सौरभ मंगला अधिशासी अभियन्ता एवं महेश कुमार अधिशासी अभियन्ता द्वारा सरल एवं प्रभावी संवादों के माध्यम से योजना की आवश्यकता, फायदे एवं पात्रता शर्तों को समझाया। नुक्कड नाटक के मंचन से बताया गया कि इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपने बिजली बिल के बकाया को कम कर सकते हैं तथा समय पर बिजली बिल जमा कर सुविधाजनक लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा नुक्कड नाटक में योजना से संबंधित प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम के संचालन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, भविष्य में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), आशु कालिया निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त), राहुल नन्दा मुख्य अभियन्ता, मुनीश चोपडा मुख्य अभियन्ता, गुरजीत सिंह मुख्य अभियन्ता, अमित रोहिला उप महाप्रबन्धक लेखा, अभिषेक सिंह अधीक्षण अभियन्ता, अरशद खान अधीक्षण अभियन्ता, प्रशान्त सोनी अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment