नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। फलावदा क्षेत्र के ग्राम बातनौर स्थित जामिया अरबिया
नूरुल उलूम में ध्वजारोहण किया गया। यहां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक
आयोजित किया गया, जहाँ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
राष्ट्रगान गाकर मदरसे के बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी।
'भारत माता की जय' के नारे लगाए। इस दौरान छात्र-छात्राओं के हाथों में तिरंगा था और
उनके चेहरों पर देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। मदरसे के संचालक कारी
आबिद ने बताया कि यह दिन मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों और सभी के लिए गौरव का है। ध्वजारोहण
और राष्ट्रगान के बाद तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। यहां पूर्व प्रधानपति
नायब हुसैन, वेदू चेयरमैन गुडंब, बटले गुर्जर, सनोज गुर्जर, मास्टर मोहम्मद अली, सुहैल
मंसूरी, डा. रऊफ देशवाल आदि मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment