नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई साकेत और गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वे हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को चार मैच खेले गए। इसमें एमपीएस मुरादाबाद, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड, गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड और आईटीआई राइडर की टीम ने मैच जीते।
पहले मैच में एमपीएस क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। इसमें अरमान ने 85, फैज ने 75 रन बनाए। गेंदबाजी में दक्ष, युग ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसए एस क्रिकेट एकेडमी की टीम 155 रन ही बना सकी टीम की ओर से अंश ने 40, आर्यन ने 49 रन बनाए। गेंदबाजी ने अंश, अब्दुल ने दो दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में हरियाणा इलेवन की टीम ने 18.5 ओवर में 156 रन बनाए। टीम की ओर से सुभान ने 40, सुभान अब्बासी ने 41, अलीम ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में अभय ने तीन, अम्मान ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर मैच जीता। इसमें सुहेल ने 41, रिहान ने 40, हम्माद ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में शिव ने दो, सुभान ने एक विकेट लिया।
तीसरे मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने 17.1 ओवर में 149 रन बनाए। इसमें सार्थक ने 38, भाविक ने 36, देवांश ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में कुणाल ने 4, हिमांशु ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड ने 14. 1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें खुशी ने 40, हमजा ने 42 रन बनाए।
चौथे मैच में आईटीआई राइडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। इसमें विवेक ने 39, रोहित ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में अवीक और विनायक ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्ट्राइकर मवाना की टीम 122 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में शिवा ने 5, जहीम ने 2, देव ने 2 विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बुधवार को जूनियर वर्ग में ही अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment