तरुण आहुजा
नित्य संदेश, मेरठ। वसुंधरा फाउंडेशन की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन डिफेंस एंक्लेव स्थित सरबजीत सिंह घुम्मन के निवास पर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती घुम्मन से एक स्नेहपूर्ण मुलाक़ात हुई। उल्लेखनीय है कि वे सोफिया स्कूल में लेक्चरर के पद पर कार्यरत रही थी।
बैठक के दौरान सरबजीत सिंह घुम्मन ने औपचारिक रूप से वसुंधरा फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की तथा संगठन के सामाजिक, पर्यावरणीय एवं जनहितकारी कार्यों में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ सहयोग देने का वचन दिया। इस बैठक में सुरेन्द्र शर्मा, आर.एन. धामाजी, यशपाल चौधरी, एडवोकेट प्रकाशवीर,तान्या खान सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। वसुंधरा फाउंडेशन की सचिव डॉ. अनीता पुंडीर ने श्रीमती घुम्मन का फाउंडेशन परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि उनके अनुभव और सामाजिक दृष्टिकोण से संगठन को नई ऊर्जा एवं सकारात्मक दिशा मिलेगी। फाउंडेशन पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि सरबजीत सिंह घुम्मन के जुड़ने से वसुंधरा फाउंडेशन के उद्देश्य और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।

No comments:
Post a Comment