नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन (MMA) द्वारा यशोदा सिटी हॉस्पिटल के सहयोग से मैनेजमेंट हाउस, डी-37, पल्लवपुरम फेज-1 में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शिविर में लगभग 80 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श सुविधाओं का लाभ उठाया। यह शिविर समाजहित में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को समय रहते स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध कराना तथा रोगों की प्रारंभिक पहचान को बढ़ावा देना था।
शिविर के दौरान सामान्य रोग एवं स्त्री रोग परामर्श, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा बोन डेंसिटी जाँच जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। उपस्थित चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों को आवश्यक परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर एमएमए के अध्यक्ष एस. पी. सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मेजर जनरल कौशिक, सचिव एस. पी. एस. जग्गी, काउंसिल सदस्य मधु डांग, एमएमए सदस्य के. के. शर्मा तथा कार्यकारी निदेशक सुखविंदर सिंह* विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
एमएमए पदाधिकारियों ने यशोदा सिटी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संस्था भविष्य में भी इस तरह के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। शिविर में भाग लेने वाले नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment