Breaking

Your Ads Here

Friday, January 30, 2026

छात्राओं को कम्युनिटी रिसर्च या पब्लिक इश्यूज पर छोटे-छोटे प्रोजेक्ट में सम्मिलित करेंगे तो उनकी रिसर्च के प्रति रुचि उत्पन्न होगी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ आइक्यूएसी की आंतरिक एवं बाह्य सदस्यों की सत्र 2025- 26 की प्रथम बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से प्राचार्या प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह की अनुमति से डा. आशीष पाठक ने किया। 

तत्पश्चात प्राचार्या महोदया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं महाविद्यालय की अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का आकलन करके साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के विकास के लिए उन्हें विचार एवं सुझाव रखने के लिए आमंत्रित किया। आईकयूएसी समन्वयक प्रोफेसर कैप्टन लता कुमार ने महाविद्यालय में आयोजित सभी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं उपलब्धियां की त्रैमासिक आख्या प्रस्तुत की साथ ही उक्त अवधि में महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा प्रकाशित शोध पत्रों, पुस्तकों एवं पुस्तक अध्यायों के बारे में बताया। बाह्य सदस्य प्रोफेसर एक के सक्सेना, सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर, रज़ा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर ने महाविद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी संपन्न कराने के लिए सभी शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने उच्च शिक्षा अनुसंधान एवं छात्राओं में क्रिटिकल थिंकिंग उत्पन्न करने के लिए कुछ सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सभी का टीचिंग लर्निंग में विशेष एनरोलमेंट होना चाहिए। रिसर्च इनोवेशन एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज के अंतर्गत यूजी/पीजी की छात्राओं को कम्युनिटी रिसर्च या पब्लिक इश्यूज पर छोटे-छोटे प्रोजेक्ट में सम्मिलित करेंगे तो उनकी रिसर्च के प्रति रुचि उत्पन्न होगी। 

उद्यमी और समाजसेवी ठाकुर प्रीतिश कुमार ने कहा कि इस तरह की बैठक में जो भी सुझाव दिए जाते हैं उन पर क्रियान्वयन करना चाहिए। कुछ ऐसे कार्यक्रम निर्धारित मानकों के साथ आयोजित किए जाएं जिससे की छात्राओं एवं सभी बाह्य सदस्यों की भौतिक उपस्थित हो तथा छात्राओं की बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता में विकास हो। प्रोफेसर वीरपाल सिंह, निदेशक शोध प्रकोष्ठ और मुख्य शास्ता, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने सभी शिक्षकों को एआई पर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी के लिए मशीन लर्निंग, डाटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वर्कशाप आयोजित करने के लिए सुझाव दिये ताकि शिक्षक एवं छात्राएं इन सभी टूल्स से अवगत हो और टीचिंग लर्निंग, रिसर्च में इनका उपयोग करना सीख सकें। साथ ही इन वर्कशॉप के आउटकम्स भी देखें। बाह्य सदस्यों उद्यमी श्री शुभेंदु मित्तल और समाजसेवी श्रीमती अंजू पांडे ने महाविद्यालय प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। बैठक में पुरातन छात्राओं, अभिभावकों और वर्तमान छात्रा प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आईकयूएसी सहसमन्वयक प्रोफेसर एसपीएस राणा ने किया। कार्यक्रम में आईकयूएसी के सभी सहसमन्वयकों और सदस्यों की प्रतिभागिता रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here