नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ आइक्यूएसी की आंतरिक एवं बाह्य सदस्यों की सत्र 2025- 26 की प्रथम बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से प्राचार्या प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह की अनुमति से डा. आशीष पाठक ने किया।
तत्पश्चात प्राचार्या महोदया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं महाविद्यालय की अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का आकलन करके साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के विकास के लिए उन्हें विचार एवं सुझाव रखने के लिए आमंत्रित किया। आईकयूएसी समन्वयक प्रोफेसर कैप्टन लता कुमार ने महाविद्यालय में आयोजित सभी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं उपलब्धियां की त्रैमासिक आख्या प्रस्तुत की साथ ही उक्त अवधि में महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा प्रकाशित शोध पत्रों, पुस्तकों एवं पुस्तक अध्यायों के बारे में बताया। बाह्य सदस्य प्रोफेसर एक के सक्सेना, सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर, रज़ा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर ने महाविद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी संपन्न कराने के लिए सभी शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने उच्च शिक्षा अनुसंधान एवं छात्राओं में क्रिटिकल थिंकिंग उत्पन्न करने के लिए कुछ सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सभी का टीचिंग लर्निंग में विशेष एनरोलमेंट होना चाहिए। रिसर्च इनोवेशन एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज के अंतर्गत यूजी/पीजी की छात्राओं को कम्युनिटी रिसर्च या पब्लिक इश्यूज पर छोटे-छोटे प्रोजेक्ट में सम्मिलित करेंगे तो उनकी रिसर्च के प्रति रुचि उत्पन्न होगी।

No comments:
Post a Comment