Breaking

Your Ads Here

Friday, January 30, 2026

कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. किरण प्रदीप, महाविद्यालय की समस्त शिक्षिका गण, ऑफिस स्टाफ, सहायक गण व छात्राओं ने महात्मा गाँधी शहीदी दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया।

मौन धारण के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाने का उद्देश्य केवल महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना ही नहीं है, बल्कि उन सभी वीरों को याद करना है, जिन्होंने देश की आज़ादी, एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। महात्मा गांधीजी के अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा वे एक स्वतंत्रता सेनानी, सत्य एवं अहिंसा की मिसाल,एक सरल स्वभाव के दृढ़ निश्चयी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता, कल्याण और विकास के लिए अपना प्राणों की आहुति दी। आज हम उन शहीदों को भी स्मरण करें जिन्हें इतिहास में दर्ज नहीं किया गया या भुला दिया गया. प्रो. विनीता गुप्ता, चीफ प्रॉक्टर, ने कहा कि आज का दिन अपने गौरवशाली इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष को स्मरण करने का भी दिन है। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here