नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की साधारण सभा की बैठक हुई, जिसमें गणतंत्र दिवस पर व्यापार संघ अध्यक्ष कंकरखेड़ा एवं भाजपा नेता नीरज मित्तल, संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके उपरांत बैठक में विमल कान्त कौशिक को सर्वसम्मति से समिति का सचिव चुना गया। समिति संरक्षक सिपट्टर सिंह त्यागी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तौगी तथा समिति सदस्यों, पदाधिकारियों ने फूल मालाओं द्वारा उनका स्वागत करके उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ जगदीश कुमार, डॉ सुरेन्द्र पाल सिंह, एस के अरोरा, अनिल कांत शर्मा, जयवीर सिंह, मुल्क राज, राजेन्द्र कौशल, सोमपाल सिंह, मदन पाल सिंह, एस एस भाटिया,प्र सुन रस्तोगी, शशि बाला, हेमलता, कमलेश निश्चल, कुसुम लता, आशा शर्मा, इन्दु रस्तौगी आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment