Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 24, 2026

शोभित विश्वविद्यालय में “कॉलेज से कॉरपोरेट” विषय पर प्रभावशाली कॉर्पोरेट मास्टरक्लास का आयोजन



डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मोदीपुरम। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “कॉलेज से कॉरपोरेट: आपके प्रोफेशनल भविष्य को आकार देना” विषय पर एक अत्यंत प्रभावशाली एवं ज्ञानवर्धक कॉर्पोरेट मास्टरक्लास का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता नीरज कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, डीलवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विद्यार्थियों को कॉरपोरेट जगत की वास्तविकताओं से अवगत कराते हुए करियर की प्रत्येक महत्वपूर्ण कड़ी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान उद्योग परिदृश्य में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन, डेटा-ड्रिवन डिसीजन मेकिंग, सस्टेनेबिलिटी और प्रोफेशनल एथिक्स जैसी क्षमताएँ युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उनके प्रेरक वक्तव्य ने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने की दिशा दी। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. के. त्यागी ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं शौल भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे इंडस्ट्री-कनेक्ट कार्यक्रम विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक समझ प्रदान करते हैं, जो उन्हें रोजगारपरक एवं उद्योग-उन्मुख बनाते हैं।


इस अवसर पर डॉ. अभिषेक कुमार डबास, निदेशक, यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि “शोभित विश्वविद्यालय का यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल सदैव उद्योग जगत के शीर्ष नेतृत्व के साथ निरंतर संवाद स्थापित करते हुए इंडस्ट्री एक्सपर्ट सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्योग से जुड़ा सर्वश्रेष्ठ व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करता है।” कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका चौधरी द्वारा अत्यंत प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से किया गया।


कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स प्रॉफ अशोक कुमार गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ दिव्या प्रकाश, डॉ विकास गुप्ता, डॉ लोमस तोमर , डॉ अल्पना जोशी, डॉ संदीप कुमार, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने सत्र में सक्रिय सहभागिता करते हुए उद्योग से जुड़े प्रश्न पूछे और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. अभिषेक कुमार डबास द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय नेतृत्व, आयोजक टीम एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here