मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय की मुखिया प्रोफेसर संगीता शुक्ला के सानिध्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर बिंदु शर्मा, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग, डॉ. डीके चौहान कार्यक्रम समन्वक, राष्ट्रीय सेवा योजना, विश्वविद्यालय में संचालित सभी इकाईयों के रा. से. यो. तथा आज का कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री आदर्श पोरवाल, यूथ आइकॉन युवा कार्यक्रम एवं मंत्रालय भारत सरकार के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया. इसमें मुख्य वक्ता श्री आदर्श पोरवाल, रहे जिन्होंने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पांच प्राण तथा 10 स्तंभों के विषय में विस्तार से बताया तथा तथा विकसित भारत के विषय में विस्तार से चर्चा की. तथा सभी छात्रों के प्रश्नों उत्तर भी दिया, डॉ. डी. के. चौहान ने इस कार्यक्रम में बताई गई बातों को छात्रों को अपने जीवन में अपनाने के निर्देश दिए. इस मौके पर प्रो. बिंदु शर्मा, डॉ. डी. के. चौहान, डॉ रेणु अग्रवाल, डॉ. मुक्ति वर्मा, डॉ. वंदना, डॉ. प्रिया डॉ. सीपी सिंह श्री आदर्श पोरवाल श्री रमेश कुमार श्री करतार सिंह आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment