नित्य संदेश ब्यूरो
रोहटा : थाना क्षेत्र के एक गांव में बुरी नियत से घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के विरोध करने पर आरोपित ने कपड़े फाड़कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा। चीख पुकार सुनकर पीड़िता की तहेरी बहन के आने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाने में दी तहरीर में गांव निवासी युवती ने बताया कि गुरूवार को वह घर पर अकेली थी। उसके स्वजन खेतों पर काम करने के लिए गए थे। इसी बीच पड़ोसी युवक ने बुरी नियत से घर के अन्दर घुस गया ओर युवती को कमरें में खींच कर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपित ने मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता की तहेरी बहन को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
No comments:
Post a Comment