उत्सव भारद्वाज
नित्य संदेश, मेरठ। एंटी करप्शन सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के केंद्रीय कार्यालय पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया।संस्था के सीनियर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानी और डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा आज ही के दिन संविधान लागू करने के विषय में सभी को जागरूक किया।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमा चौधरी ने अपनी टीम को दिशा-निर्देश दिए और सभी को देश के प्रति समर्पित करने का आग्रह किया।साथ ही जमा चौधरी ने संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को एक दूसरे की मदद करने और गरीबों व पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव मदद करने व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और एक युद्ध नशे के विरुद्ध प्रशासन अभियान के अन्तर्गत जिले को नशा मुक्त करने की अपील की।
संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेशों का पालन करने और अपने समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment