Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 27, 2026

देवनागरी महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया




तरुण आहुजा

नित्य संदेश, मेरठ। देवनागरी महाविद्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष माननीय श्री अजय अग्रवाल एवं उपसचिव श्री संजीश्वर त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस. यादव द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिससे संपूर्ण परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बी.एस. यादव ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल एवं उपसचिव श्री संजय ईश्वर त्यागी ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. अनिता पुंडीर, डॉ. उषा रानी, डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. हीमा सहित अन्य शिक्षकों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम की सफलता में अपना सक्रिय योगदान दिया। समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों ने देश की एकता, अखंडता और संविधान की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया। संपूर्ण कार्यक्रम अनुशासन, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here