Breaking

Your Ads Here

Friday, January 23, 2026

मेरठ के रंगकर्मियों द्वारा किया गया “मेरठ आर्टिस्ट एसोसिएशन” के निर्माण का ऐलान



नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी की अध्यक्षता में मेरठ की कई नाट्य संस्थाओं ने एक साथ मिलकर “मेरठ आर्टिस्ट एसोसिएशन (MAA)” के निर्माण का ऐलान किया। 

इसके अन्तर्गत सभी संस्थाओं के कलाकार एक साथ मिलकर नाट्य प्रस्तुतियाँ करेंगे। MAA की कमेटी में मुख्य रूप से इप्टा मेरठ “इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन”, उप्टा “यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थिएटर एसोसिएशन”, और "दर्पण कला केन्द्र" के कलाकार और पदाधिकारी शामिल हुए और सभी ने मिलकर तय किया कि आने वाली 27 मार्च “विश्व रंगमंच दिवस” के अवसर पर महान रंगकर्मी स्व. सुरेन्द्र शर्मा जी की याद में दया प्रकाश सिन्हा द्वारा लिखित नाटक “रक्ताभिषेक” प्रस्तुत करेंगे। नाटक का निर्देशन भारत भूषण शर्मा और जितेन्द्र सी. राज द्वारा किया जाएगा।

“मेरठ आर्टिस्ट एसोसिएशन” की कमेटी को सर्वसम्मति से इस प्रकार बनाया गया:
भारत भूषण शर्मा (मुख्य संरक्षक)
प्रो. असलम जमशेदपुरी (अध्यक्ष)
अनिल शर्मा, विनोद बेचैन और हेमन्त गोयल (उपाध्यक्ष)
मुहम्मद राशिद युसूफ (महासचिव)
हरीश वर्मा (संयुक्त सचिव)
डॉ. अलका वशिष्ठ (कोषाध्यक्ष)
एवं जितेंद्र सी. राज, सीमा कौशिक, डॉ. शादाब अलीम, अवनि वर्मा, महेश त्यागी (एडवोकेट), बी.बी. शर्मा, डॉ. आबिद ज़ैदी, मनेष जैन, पवन निम्बेकर और सागर शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here