Breaking

Your Ads Here

Friday, January 23, 2026

बसंतोत्सव और नेता जी की जयंती माल्यार्पण कर हवन के साथ मनाई

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। सदभावना जागृति फाउंडेशन परिवार और परशुराम शक्ति वाहिनी ने संयुक्त रूप से आयोजन किया, फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने वरिष्ठ सदस्या विमलेश शर्मा और कृष्णा शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रजवलन किया, ममता सोम और सविता दीक्षित ने माल्यार्पण कर नेता के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला,

विनिता और बीजेपी की वरिष्ठ समाज सेविका विजय लक्ष्मी ने मां सरस्वती की उपासना का महत्व बताते हुए इसकी विधि पर प्रकाश डाला,डॉ भावना शर्मा ने कहा हम सबने हवन में आहुति दी, नेता जी जैसा बेटा पैदा करना एक मां के लिए फक्र की बात है,आज जरूरत है भगत सिंह, गुरुदेव,पटेल,योगी,मोदी, सुखदेव, इंशाअल्लाह खा जैसे नौजवान तैयार करने की,ताकि देश सुरक्षित रह सके,दुख इस बात का है आज हम ये तक नहीं जानते कि हमने नेताजी को कैसे खोया,उनसे हमारे बच्चों को सेवा, समर्पण, देशभक्ति की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए, कार्यक्रम में अश्वनी शर्मा, डॉ गौरव मित्तल तरुण कुमार, पूजा,रोशन,खुशबू,अनुराधा उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here