Breaking

Your Ads Here

Friday, January 23, 2026

जन्म-दिवस समारोह समिति द्वारा 129वें जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए





नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जन्म-दिवस समारोह समिति द्वारा 129वें जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर प्रात: 9.30 बजे प्यारे लाल शर्मा स्मारक पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् पथसंचलन आरम्भ हुआ, जो पूर्वी कचहरी मार्ग (शिवाजी मार्ग) से होता हुआ अम्बेडकर चौराहा से कलक्ट्रेट के सामने, कमिश्नर कार्यालय के सामने मेरठ कॉलेज पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के सामने से पश्चिमी कचहरी मार्ग होते हुए बच्चापार्क होकर प्यारेलाल शर्मा स्मारक भवन पर सम्पन्न हुआ। 

लेफ्टिनेंट जनरल सेवा निवर्त एजे सिंह द्वारा पथ संचलन की सलामी ली गयी। घोष (बैण्ड) एन०सी०सी० व स्काउट गाइड के कार्यकर्ता विद्यालय के बैनर सहित छात्र/छात्राऐं राष्ट्रीय ध्वज तथा प्लेकार्ड पर सूत्र वाक्य भी लिखकर लायें जिससे नेताजी के विचार, राष्ट्र भावना का प्रचार व प्रसार इंगित था । संचलन पश्चात लगी सास्कृतिक चित्र प्रदर्शनी का दर्शकों ने अवलोकन किया। बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर आरजी इंटर कॉलेज सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट और वेद इंटरनेशनल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। 

नेताजी को जानो "भाषण प्रतियोगिता" शर्मा स्मारक हाल में हुई साथ ही 40 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए ड्रॉइंग चित्र प्रदर्शित किए गए ,मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार व महापौर हरिकांत अहलूवालिया का आगमन हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनसभा तथा पुरस्कार वितरण तथा स्मारिका विमोचन कार्यक्रम हुआ। 

वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला समिति अध्यक्ष अजय गुप्ता (वासु) ने संस्था के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम का संचालन अरुण जिंदल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में बीना वाधवा, बी एन पराशर , डॉ सरिता त्यागी, अनिता विद्यार्थी , अनुज शर्मा, संजीव चौधरी ,अजीत कुमार, अक्षय चौधरी, डॉ आर के भटनागर, डॉ आर पी सिंह चौधरी, गिरीश शुक्ला, रामकिशन गुप्ता , रजनीश त्यागी, देवेंद्र तोमर, लखन शर्मा , कृष्ण कुमार शर्मा, अजय चंद्रा, दीपक शर्मा(भाजपा) , श्याम मोहन गुप्ता, अमित शर्मा , मनोज कनोजिया आदि का सहयोग रहा 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here