नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में शिक्षा, सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण समिति के सहयोग से सेल्फ डिफेंस लर्निंग्स विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की पूर्व छात्रा एवं विशेषज्ञ प्रशिक्षक सुश्री कोमल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्षा डॉ. मंजू अधिकारी द्वारा सुश्री कोमल का पौधारोपण कर एवं पटका भेंट कर स्वागत के साथ हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं एवं महिला प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की तकनीकों, आत्मविश्वास वृद्धि, व्यक्तिगत सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों तथा आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा के प्रति जागरूक करना था। दो दिनों तक चले प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को सदैव आत्मरक्षा के लिए सजग रहने तथा नई तकनीकें सीखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. दीपक राघव, डॉ. अंकित सिंह जादौन, डॉ. निशांत कुमार, श्री शुभम राठी एवं मोहम्मद सरताज उपस्थित रहे। साथ ही शिक्षा विभागाध्यक्षा डॉ. इंदिरा सिंह एवं महिला सशक्तिकरण समिति की सदस्य डॉ. राखी कुमारी झा की गरिमामयी उपस्थिति रही। विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इसी क्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा योग में स्नातकोत्तर (एमए योग) कक्षा के लिए अभिभावक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच समन्वय सुदृढ़ करना तथा विद्यार्थियों के समग्र शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत विकास को सुनिश्चित करना था। बैठक में शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, अनुशासन एवं समग्र प्रदर्शन पर अभिभावकों से चर्चा की। योग शिक्षा में नियमित अभ्यास, जीवनशैली अनुशासन और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विशेष बल दिया गया। अभिभावकों को पाठ्यक्रम संरचना, आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली, व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं योग एवं कल्याण क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए सकारात्मक सुझाव भी साझा किए। बैठक के अंत में अभिभावकों ने विभाग की इस पहल की सराहना की। विभाग ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्र कल्याण और अभिभावकों के साथ सतत संवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर सुभारती मेडिकल कॉलेज में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनाना और वितरित करना स्वास्थ्य, प्रकृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर सभी ने समान भाव से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया, जिससे समानता और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ। ज़रूरतमंदों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए खिचड़ी वितरण की परंपरा समाज सेवा, सहयोग और सेवा भावना को प्रोत्साहित करती है। इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यम खरे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पवन पाराशर, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्णमूर्ति, डॉ. रवि चौहान, डीन छात्र कल्याण डॉ. सरताज अहमद, डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. अंजलि खरे सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हितेश त्यागी, मोहम्मद फरहत मियां, श्री अतर सिंह, विमल कुमार, कैलाश एवं ज्ञानेंद्र का विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment