-मेड़ा के सहायक अभियंता मनीष तिवारी की स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा
अजय चौधरी
नित्य संदेश, मेरठ। मेरठ के लोहिया नगर स्थित एल-ब्लॉक, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य मार्ग पर पिछले करीब 10 दिनों से नाली का पानी बाहर आने और सीवर ओवरफ्लो होने के कारण स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर लगातार गंदा पानी बहने से आवागमन बाधित हो रहा था, दुर्गंध फैल रही थी और क्षेत्र में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया था।
स्थानीय लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेड़ा) ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर कार्रवाई की। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने प्रवर्तन दस्ते के सहयोग से नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान लोगों के घरों के बाहर बनाए गए अवैध रैंप और स्लैब को जेसीबी मशीन की मदद से हटाकर नाले की व्यापक सफाई कराई गई, जिससे जल निकासी व्यवस्था को सुचारू किया जा सके। कार्रवाई के दौरान मेरठ विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता मनीष तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने कार्य की निगरानी की। साथ ही जूनियर इंजीनियर नरेंद्र कुमार मारकंडे, सुपरवाइजर टीटू कौशल, एमडीए कर्मचारी अकबर अब्बासी लोहिया नगर सहित मेरठ विकास प्राधिकरण के अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
सहायक अभियंता मनीष तिवारी ने बताया कि नाले की स्थायी समस्या के समाधान के लिए इसका नया एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में जलभराव और सीवर ओवरफ्लो की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाले का निर्माण नए और बेहतर तकनीकी मानकों के अनुसार कराया जाए।
इस अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन का सहयोग किया। पूर्व चेयरमैन गाजीपुर विनोद कुमार, बॉबी त्यागी, साजिद, सुनील चिकारा,अजय चौधरी,सहित अन्य स्थानीय लोगों ने मौके पर मौजूद रहकर कार्य में सहयोग दिया और एमडीए की इस कार्रवाई की सराहना की।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन की इस पहल से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही समस्या से राहत मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रस्तावित नए निर्माण के बाद भविष्य में इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment